तजुर्बे

मेरे तजुर्बों को चुनौती मत दो,

ये गूगल पर नहीं मिलते,

चेहरे पे नजर आते हैं।

तुम होगे माहिर अपने फन में,

पर मेरे तजुर्बों से हार जाओगे।

कुछ सीख लो हमसे,

कुछ सबक ले लो,

जीवन के अंधेरों में काम आएंगे।

रोशनी बन राह में बिखर जायेगें, मरहम बन पीड़ा को सहलाएंगे