पिता

पिता

पिता -- जब मै छोटी थी ...

तुम छत थे, जब मैं छोटी थी।
तुम आँगन थे, जब मैं छोटी थी।
वो जहाज कागज का था,
पर बरसातों में चलता था।
बांध हथेली अपनी,
मुट्ठी में जब तेरी उँगली लेती थी,
तब कोहनूर सा ताज था सर पर,
जब मैं छोटी थी।
मैं थी राजकुमारी और तुम राजा थे,
तुम जादू की एक छड़ी थे जब मैं छोटी थी।

पिता के बारे में आप यहाँ भी कुछ पढ़ सकते है ….

और माँ के लिए कुछ न कहा जाये तो अन्याय होगा | माँ  के बारे में आप मेरी ही एक कविता यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते है …. 

This Post Has One Comment

Comments are closed.