बस जाने दो

बस जाने दो,
जब हाथों की अंजुरी पड़े छोटी,
तो बस जाने दो।
जब कहने को कुछ न हो,
तो बस जाने दो।
जब बातें चुक जाएं,
तो बस जाने दो।
जब गुस्से में खो जाएं पुराने पल,
तो बस जाने दो।
जब जरा सी बात पर खो जाएं कई दिन,
तो बस जाने दो।
बस जाने दो