अमीरी

अमीरी दिल की और दिल से हो,
तो अच्छा है ।
कोठियों में रहने वालों को,
परेशान ही देखा है ।
शागिर्दी जो हुनर से कर पाए,
तो अच्छा है,
अंधेरों में दिया जलाये,
इसे ही तो देखा है ।।