अभिव्यक्ति

अभिव्यक्ति ठीक है पर,
औरों के लिए भी जगह हो।
रास्ते रोके हैं तुमने, ठीक है,पर,
किसी की भूख की वजह न हों।
रास्ते बंद हैं, ठीक है, पर,
किसी हकीम की डगर न हो,
बैठे हो रास्ता रोककर ठीक है पर,
किसी की जान की वजह न हो|